PATNA : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पटना। बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ. झा ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन से एक ऐसा नेता देश खोया है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है, उनका आर्थिक नीति, विदेश नीति, प्रशासनिक क्षमता युवा पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, प्रवक्ता राजेश राठौड़, आभा सिंह, पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन यादव, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, आशुतोष शर्मा, संजय श्रीवास्तव, असफर अहमद, पंकज यादव, ललित कुमार सिंह, ई. विशाल सिंह एवं अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे।