PATNA : पाटलिपुत्रा विवि के अनुकंपा अभ्यर्थियों ने दिया धरना, लगाए आरोप
पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर मंगलवार को अनुकंपा द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया में देरी को लेकर कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विश्विद्यालय में कई दिनों से अनुकंपा पर आधारित नियुक्तियों को विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझ कर लंबित रखा जा रहा है।
पूर्व में शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा भी इस ओर ध्यानाकृष्ट करवाने हेतु कई बार ज्ञापन सौंपा गया था, परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। अनुकंपा अभ्यर्थियों ने बताया कि धरना प्रदर्शन के पश्चात विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा 18 सितंबर को बातचीत करने का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त किया।