PATNA : नो इंट्री के बावजूद भी फतुहा स्टेशन रोड में घुसा ट्रक, लगा घंटों जाम
फतुहा। शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड में नो एंट्री लगे रहने के बावजूद भी पूर्वाह्न करीब दस बजे के बाद एक गिट्टी लदा ट्रक स्टेशन रोड में घुस गया तथा सड़क पर ही गिट्टी अनलोड करने लगा। नतीजा यह हुआ कि संकीर्ण स्टेशन रोड में छोटे-छोटे वाहनों को निकलने में घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे बाद खाली ट्रक को जब स्टेशन रोड से निकाला गया तब जाकर लोगों को जाम से राहत मिली।
विदित हो कि तीन वर्ष पूर्व ही पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर स्टेशन रोड में सुबह नौ बजे से लेकर शाम आठ बजे रात तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दिया था। लेकिन कभी भी इस आदेश का पालन नहीं कराया गया। नतीजा यह रहा कि आए दिन कोई न कोई भारी वाहन नो एंट्री में भी स्टेशन रोड में प्रवेश करते रहे हैं। जब भी इस संदर्भ में अधिकारियों से बात की जाती है तो बताया जाता है कि आदेश का पालन कराया जाएगा।