PATNA : नाबालिग ने कहा- गोदी में ले जाकर किया रेप, लेकिन सच्चाई थी कुछ और…
पटना। पटना जिला के मसौढ़ी में नाबालिग लड़की से रेप की खबर से बुधवार शाम से गुरूवार सुबह तक पटना पुलिस हैरान परेशान रही। पकड़ी गांव से लेकर मसौढ़ी शहरी क्षेत्र तक बुधवार शाम से गुरुवार पूर्वाह्न तक इस मामले को लेकर बवाल होता रहा। इस बीच गुरूवार सुबह करीब 200 लोग मसौढ़ी एसडीपीओ को घेरने पहुंच गए कि पुलिस आरोपियों पर एक्शन नहीं ले रही है। करीब 15 साल की लड़की और उसके परिजनों ने यहां कहा कि शाम में उसे दो युवक गोदी में उठाकर ले गए और रेप किया। बात बढ़ती देख एसडीपीओ ने तत्काल थाने को मेडिकल जांच की प्रक्रिया के साथ आरोपियों की खोजबीन तेज करने का निर्देश दिया। लेकिन, जैसे ही बात मेडिकल जांच की आई तो एसडीपीओ के पास से थाने जाने के बीच पूरी कहानी ही बदल गई। थाने में परिजनों ने कहा कि आरोपियों ने खेत पर काम के लिए नहीं जाने के कारण कुछ समय पहले घर आकर पिटाई की थी। बच्ची से रेप की धमकी दी थी। बुधवार शाम में शौच जाते समय घेर लिया और गोदी में उठाने लगे। लड़की ने शोर मचाया तो भाई दौड़ा आया, जब तक दोनों आरोपी भाग गए।
वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि आरोपी और लड़की के परिवार वालों के बीच कई सालों से झगड़ा चल रहा है। आरोपी का परिवार दबंग है और लड़की के घर वाले मजदूरी करते हैं। जब भी आरोपी के परिवार वाले मजदूरी के लिए बोलते थे तब ये लोग इनकार कर देते थे। इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच झगड़ा चल रहा है। अब इस मामले में मसौढ़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।