PATNA : नकली सोना का बिस्कुट दिखाकर महिला से झपटा कानबाली, पटना एम्स में पोता का इलाज कराने आयी थी महिला

फुलवारी शरीफ। नकली सोने के बिस्कुट दिखा महिलाओं को ठगने वाले गिरोह के सदस्य अब लूटपाट करने लगे हैं। ऐसा ही मामला भुसौला दानापुर मोड़ के पास घटी। एम्स में अपने पोते के इलाज के बाद आटो पकड़ने जा रही थी, उसी दौरान गीरोह के सदस्यों ने महिला को पहले अपने झांसे में लेना चाहा, जब महिला उनके झांसे में नहीं आई और आटो पर बैठने लगी तभी बदमाशों ने झपट्टा मार कर महिला के कान की बाली ले भागे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि छीनतई नहीं बल्कि ठगी का मामला है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शेरपुर निवासी विशाखा देवी अपने पोते का इलाज कराने के लिए पटना एम्स आई थी। फुलवारी थाना में महिला ने बताया कि इलाज करा कर लौटने के दौरान भुसौला दानापुर मोड़ के पास आॅटो पर सवार दो युवक ने लाल कागज में लपेटा हुआ एक नकली सोने का बिस्कुट गिरा दिया और उससे पूछा कि यह आपका है। जब महिला ने कहा कि नहीं यह हमारा नहीं है और महिला आॅटो पर बैठने लगी तभी बदमाशों ने महिला के पास रखा पर्स और कानबाली झपट्टा मार कर छीन लिया और फरार हो गये। पर्स में 600 रुपये और दोनों कान की बाली छिनने के बाद महिला ने शोर मचाया तो आॅटो ड्राइवर आॅटो छोड़कर फरार हो गया। जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि आॅटो चालक भी उसी बदमाश गिरोह का सदस्य था। पुलिस उस आॅटो को जप्त करके थाने ले आई है। थाना अध्यक्ष रफीकुर रहमान ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। मामला छीनतई का नही है ठगी का है।
