PATNA : धनतेरस पर उमड़ी भीड़ ने की खूब खरीदारी, बाजार में बरसा धन
पटना/फुलवारी शरीफ। धनतेरस पर बर्तन, चांदी के सिक्के, सोने के जेवर, इलेक्ट्रानिक सामान, दोपहिया वाहन आदि खरीदारी के लिए बाजारों में सुबह से देर रात तक लोगों ने खूब खरीदारी की। कोरोना महामारी के बाद भी बाजार में खरीदार करने वाले लोगों की भीड़ में कोई कमी नही दिखी। सबसे ज्यादा लोगों के हांथ में झाडु दिखाये दिये। धनतेरस को लेकर व्यापारियों द्वारा अपने -अपने दुकान भव्य रूप से सजाए गये थे। धनतेरस पर खरीदारी के लिए उमड़े लोगों के कारण शहर से लेकर बाईपास मार्गों में ट्रैफिक का दबाव खासा बढ़ गया। मुख्य मार्गों के साथ चौक-चौराहों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रैफिक और स्थानीय थानों की पुलिस ट्रैफिक संभालने में मुस्तैदी से जुटी रही।
धनतेरस के मौके पर गुरूवार को बाजार में खूब धन बरसा। दिवाली में खरीदारी के लिए लोग सुबह से देर रात तक फुलवारी शरीफ के चुनौती कुआं, बौली, शहीद भगत सिंह चौक, वाल्मी, जानीपुर, पेठिया बाजार, टमटम पड़ाव, अनीसाबाद, बेउर, सिपारा, परसा, एतवारपुर, रामकृष्णा नगर, जगनपुरा, खेमनीचक, संपतचक, बैरिया, गोपालपुर, गौरीचक, बेलदारी चक आदि बाजारों में ही जमे रहे। दुकानदार सुभाष ने बताया कि कोरोना को लेकर इस बार बाजार कोई खास नहीं है और दुकानदार के चेहरे पर मायुसी साफ देखने को मिल रही थी। सबसे ज्यादा रौनक आॅटोमोबाइल्स और सर्राफा बाजार में दिखाई दिया। दो और चार पहिया गाड़ियों के शोरूम में भीड़ का आलम रहा तो वहीं सर्राफा बाजार सुबह से ही दमकता रहा। गोल्ड और डायमंड की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके अलावा बर्तन, कपड़े, श्रृंगार, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में भी लोगों की भीड़ दिखाई दी। खरीदारी के लिए शहर के सभी शॉपिंग मॉल में भी लोगों का तांता लगा रहा।