December 25, 2024

PATNA : जाप कार्यकर्ताओं का BJP ऑफिस के बाहर हंगामा, बीजेपी-जाप कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

पटना। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। किसान बिल का विरोध कर रहे जाप के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के पास जमकर हंगामा किया तब इसका विरोध बीजेपी कार्यकर्ता करने लगे। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने लगी। कार्यकर्ता एक दूसरे की पिटाई करने लगे। पप्पू यादव के समर्थक जमकर हंगामा करते हुए बीजेपी का पोस्टर फाड़ रहे थे और बीजेपी गेट पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे थे।

बता दें कृषि बिल के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने आज बिहार बंद बुलाया है। इस दौरान ही बीजेपी ऑफिस में हंगामा किया। किसान बिल के मुद्दे पर पप्पू यादव केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े हैं। पप्पू यादव भी आज पटना में बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे। कई जगहों पर सड़कों को जाम कर दिया। कांग्रेस के नेताओं ने भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने का ऐलान कर रखा है। भारत बंद को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। विपक्ष के रुख और किसान बिल को लेकर बुलाए गए बंद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त ऐतराज जताया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि यह बिल किसानों के हित में है और बिहार सरकार ने इस कानून को पहले ही राज्य में खत्म कर दिया था। 2006 में बिहार के अंदर किसानों के हित में हमने कदम उठाते हुए पुराने कानून को खत्म किया था और अगर केंद्र सरकार यही फैसला किया है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed