PATNA : जमीन दलाली के पैसे के चक्कर में हुई गोलीबारी में घायल विकास के बयान का पुलिस कर रही इंतजार
दलाली में शामिल साथियों पर पुलिस की नजर, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
फुलवारी शरीफ। सोमवार की देर रात कमरजी गांव में घर में खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक विकास को चार गोली मारे जाने की खबर मिली रही है। इस गोलीबारी में बुरी तरह जख्मी युवक विकास के होश में आने के बाद ही पूरी स्थति स्पष्ट होने की बात पुलिस बता रही है। वहीं पुलिसिया छानबीन में पता चला है कि साहेब राय का बेटा जमीन खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़ा था और दलाली के पैसे के चक्कर में विकास को उसके ही सथियों ने गोली मार हत्या का प्रयास किया है। पुलिस को विकास के होश में आने का बेसब्री से इंतजार है।
वहीं घायल युवक के परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देने से बचते हुए पुलिस को कुछ भी नहीं मालूम होने की बात कर रहे हैं। घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह जमीन के दलाली का काम करता था और इसके अलावा उनलोगों को कुछ नहीं पता है कि उसे गोली क्यों मारी गयी।
गौरीचक थानेदार मुकेश कुमार ने भी माना है कि विकास जमीन की दलाली का धंधा करता था और उसके साथियों पर शक के आधार पर पुलिस की नजर है, जो लोग उसके साथ काम करते थे। पुलिस गुप्त रूप से पता लगाने में जुटी है कि विकास का किसके साथ विवाद चल रहा था। थानेदार ने बताया कि पुलिस विकास के होश में आने और उसके ब्यान के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कराने की बात उसके परिजन कर रहे हैं। पुलिस टीम हर एंगल से इस गोलीबारी की जांच कर रही है और जल्द ही गोली मारने वालों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी।
गौरतलब हो की सोमवार की देर रात कमरजी गांव में साहेब राय के पुत्र विकास को उस समय गोली मार दी गयी थी जब वह खाना खाकर बाहर टहलने निकला था। उसे चार गोलियां बांह के पास ही लगी है, जिसके बाद उसका इलाज पटना के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।