PATNA : गंगा में 32 वर्षीय युवक डूबा, मौत
फतुहा। मंगलवार को नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर घाट पर नहाने गये एक 32 वर्षीय युवक गंगा में डूब गया। यह खबर लगते ही तत्काल स्थानीय गोताखोर को लगाया गया। करीब एक घंटे बाद युवक के शव को गंगा से निकाला गया। युवक की लाश को परिजन संतुष्टि के लिए कच्ची दरगाह स्थित एक निजी क्लिनिक ले गये, उसके बाद लोग उसे पीएमसीएच भी ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी 32 वर्षीय राहुल कुमार सिंह के रुप में हुई है। मृतक मोजीपुर में एक किराए के मकान में रहता था तथा स्थानीय एक प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्यरत था। पंचायत के मुखिया विजय कुमार के अनुसार, मृतक गंगा में स्नान करने के लिए गंगा घाट गया था तथा नहाने के क्रम में वह गंगा के गहरे पानी में चला गया और डूब गया।