February 23, 2025

PATNA : किशोरी को घर से बुलाकर युवक ने किया रेप, बहनोई के घर रहता था आरोपी

फतुहा। शुक्रवार की देर रात पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी को घर से बुलाकर गांव के समीप एक खेत में ले जाकर रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी जब दर्द से असहाय हुई तो आरोपी युवक उसे खेत में ही छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित किशोरी घर पहुंची तथा रोते हुए आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे तथा आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस गांव में पहुंचकर आरोपी युवक को दबोच लिया है। आरोपी धर्मेंद्र कुमार पटना के ही परसा थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला है, जो पिछले कई दिनों से अपने बहन-बहनोई के घर रह रहा था।
बताया जाता है कि पीड़ित किशोरी का आरोपी के साथ पहले से जान पहचान था। आरोपी युवक शुक्रवार देर रात फोन कर किशोरी को अपने बहन के घर के पास बुलाया तथा खेत की ओर लेकर चला गया। वहीं उसके साथ आरोपी युवक ने जबरन संबंध बनाए। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार किशोरी का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।

You may have missed