December 27, 2024

PATNA : अपराधियों ने भाजपा विधायिका आशा सिन्हा के करीबी पैक्स अध्यक्ष को गोलियों से किया छलनी, अस्पताल में तोड़ा दम

दानापुर (अजीत यादव)। दानापुर बीजेपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष का हत्या मामला ने विकराल रूप ले लिया है। स्थानीय विधायक बीजेपी के नजदीकी कवींद्र राय की हत्या से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक के रिश्तेदार होने के नाते लोग सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया, जिसे बिहटा, पटना, सिवाला, नौबतपुर दानापुर सड़क को चारों तरफ जाम कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे थे। वारदात में शामिल अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को कई गोलियां मार दी, जिससे वे वहीं गिरकर तड़पने लगे। गोलियों की बौछार करने के बाद अपराधी मौके से पैदल हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजनों में चीत्कार मच गया और आनन-फानन गंभीर रुप से घायल पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव को इलाज के लिए दानापुर के सगुना मोड़ के पास एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। वारदात पटना के शाहपुर थाना के शिवाला पर की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना स्थल पर सिटी एसपी पश्चिमी, दानापुर एएसपी सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और आक्रोशित लोगों व विधायक को समझाने की कोशिश में लगी है। पुलिस ने मौके वारदात से 5 खोखा बरामद किया है। सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में सुराग मिले हैं, जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पैक्स अध्यक्ष की हत्या में राजनीतिक व जमीनी विवाद के सूत्र तलाशे जा रहे हैं।


बताया जाता है कि शनिवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला पर निवासी सरारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। इसी क्रम में दो अपराधी पैदल आएं और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दिया। पैक्स अध्यक्ष के शरीर में कई गोलियां लगी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल भाग गये, फिर बिहटा की ओर मोटरसाइकिल से भागने की बात स्थानीय लोग बता रहे हैं। इधर जख्मी कविन्द्र यादव को सगुना स्थित हाईटेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत होने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। दानापुर की भाजपा विधायिका आशा सिन्हा के करीबी रहे पैक्स अध्यक्ष की हत्या की खबर से इलाके के लोग सड़क पर उतर जाम लगाकर अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन स्थल पर विधायिका भी पहुंच गयी और सड़क पर बैठकर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गयी, जिससे पुलिस प्रशासन परेशान हो गयी। बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष को पांच गोलिया लगी है। वहीं पुलिस ने मौके से कई खोखे भी बरामद किये हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed