PATNA : अनुमंडल प्रशासन ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान, सैंकडों लोगों पर किया जुर्माना
पालीगंज। पटना जिला के पालीगंज में अनुमंडल प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम और मास्क पहनने की जरूरत के मद्देनजर विगत एक हप्ते से सख्ती बरतते हुए सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना मास्क पहने सैकड़ों लोगों और दर्जनों वाहनों के ऊपर जुर्माना किया है।
जानकारी के अनुसार, अनुमंडल प्रशासन ने एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पाली-बिहटा एसएच-2 मार्ग पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क पहने छोटे-बड़े वाहनों से जा रहे सैकड़ों लोगों पर 50 रुपए की जुर्माना लगाते हुए भविष्य में मास्क पहनने की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। इस मौके पर एसडीओ राकेश कुमार ने कोरोना महामारी में मास्क की अहमियत को बताते हुए लोगों से मास्क पहनने की सख्त आवश्यकता को बताया।