PATNA : अतिथि शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सीएम हाउस जाने से पुलिस ने रोका
पटना। पटना समेत पूरे बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पटना में अतिथि शिक्षक प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे, शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन अतिथि शिक्षकों को ईको पार्क के पास पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे शिक्षकों की संख्या अधिक थी, जिसके चलते पुलिस को उन्हें रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शिक्षकों ने पुलिस पर बल प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। बाद में अतिथि शिक्षकों के एक दल को सीएम हाउस में मिलने के लिए ले जाया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम अतिथि शिक्षक के रूप में लंबे समय से काम कर रहे हैं। हमारी नियुक्ति नहीं हो रही है। दूसरी ओर सभी यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकला हुआ है, लेकिन हमारी नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है? हमारी भी बहाली नियम के तहत हुई है। यूजीसी की गाइड लाइन के तहत हमलोग काम कर रहे हैं। इसके बावजूद भी हमें समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल रहा है।