PATNA : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन रविवार को उपमुख्यमंत्री को करेगी सम्मानित
पटना। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह सह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथियों में एनडीए गठबंधन के तमाम वैश्य समाज से आने वाले विधायक शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता महासम्मेलन के अध्यक्ष प्रो (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता करेंगे।