पति ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप,पत्नी की करवा रहे हैं दूसरी शादी,रोक लगाने की गुहार

पटना।पटना सिटी में एक पति ने अपने ससुराल वालों पर अपनी विवाहित पत्नी की दूसरी शादी करने का प्रयास का आरोप लगाया है। पति ने आरोप लगाया है कि इसी महीने की 29 नवंबर को उसके ससुराल वाले दबाव डालकर उसकी विवाहित पत्नी की शादी अन्यत्र किसी और से करवा रहे हैं।इस शादी को रोकने के लिए पति ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी के पास गुहार लगाया है। पटना सिटी के चौक शिकारपुर में रहने वाले टिंकल कुमार मेहता ने अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी पटना सिटी को गत 16 तारीख को आवेदन देकर अपनी पत्नी की होने वाली दूसरी शादी को रोकने तथा उसे बरामद कर सौंपने का आवेदन दिया है।

इस संबंध में टिंकल कुमार ने बताया कि बाईपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा मोहल्ले में रहने वाली रीतिका कुमारी नाम की युवती से गत 16 अगस्त 14 को उसकी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी।जिसके संदर्भ में उन लोगों ने कार्यपालक दंडाधिकारी के यहां एक एफिडेविट इस शादी से जुड़े प्रमाण के रूप में करवाया था। मगर अब लड़की के मां बाप उसकी शादी कहीं और करवा रहे हैं।अपनी पत्नी को सकुशल बरामद कर अपने पास सौपे जाने को लेकर मैंने पटना सिटी पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है। टिंकल ने बताया कि पहली शादी के रहते दूसरी शादी पूरी तरह से अवैध है।ऐसे में प्रशासन को उससे शादी को रोकना चाहिए।