केके पाठक के फैसलों से शिक्षक परेशान, सुशील मोदी बोले- असंवैधानिक व मनमाने फरमान जारी करना इनका स्वभाव

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा राज्यसभा सांसद कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने असंवैधानिक व मनमाने आदेशों से बिहार में शिक्षा को चौपट कर दिया है। मोदी ने आगे कहा की उनके काम करने के तानाशाही रवैया से शिक्षकों में रोष है। उन्होंने आगे कहा कि जो अधिकारी न किसी नियम-कानून का ध्यान रखता हो, न राजभवन से टकराव लेने से बचता हो, उसे अविलम्ब हटाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दर्जनों शिक्षकों का वेतन-पेंशन रोकने, शिक्षकों के संघ बनाने पर कठोर कार्रवाई, अतिथि शिक्षकों की आउटसोर्सिंग, प्रतिदिन 5 क्लास लेने की बाध्यता और कम्यूटर उपकरणों की खरीद के लिए जिस मनमाने ढंग से आदेश जारी किए गए हैं, उसे देखते हुए सीएम को ACS पाठक के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। सुशील मोदी ने आगे कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम नीतीश एक ऐसे अधिकारी का बचाव कर रहे हैं, जो शिक्षा मंत्री को अपमानित कर चुका है और जिसके विरुद्ध जदयू-राजद सहित सभी दलों के 25 विधान परिषद् सदस्यों को राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपना पड़ा।

You may have missed