January 15, 2025

राज्य के यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए केके पाठक ने शुरू की नई व्यवस्था, 12 अलग-अलग ग्रुपों से होगी मॉनिटरिंग

  • प्रतिदिन विभाग को देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट, बहाल किए गए डाटा एंट्री ऑपरेटर

पटना। बिहार के सभी विश्वविद्यलायों के साथ-साथ अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों की शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग लेगा। इसके लिए विभाग की ओर से नई व्यवस्था की गयी है, जिसमें 12 अलग-अलग समूह बनाये गये हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को हर दिन पठन पाठन से संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट हर देना है। सभी सरकारी स्कूलों में यह काम पहले से चल रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा गठित हर समूह के लिए एक पदाधिकारी चिह्नित किये गये हैं, जो प्रतिदिन शाम में पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी और कॉलेज प्राचार्य से रिपोर्ट लेंगे। विवि और कॉलेजों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति क्या रही, कितनी कक्षाएं चलीं, ये सभी जानकारी विभाग लेगा। साथ ही आवश्यक निर्देश भी संस्थानों को विभाग के द्वारा दिया जाएगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों (नालंदा खुला विवि को छोड़कर) के कुलसचिवों को पत्र जारी किया है। विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव पटना विवि, पाटलिपुत्र विवि व जयप्रकाश विवि के अंगीभूत कॉलेजों की रिपोर्ट प्रतिदिन लेंगे। इसी प्रकार तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग संस्थानों की जिम्मेदारी दी गयी है। हर समूह में एक-एक सहयोग और डाटा इंट्री ऑपरेटर को भी रखा गया है ताकि, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ओर से जो भी जानकारी दी जा रही है, वह विभाग में अंकित भी होता रहे। कॉलेजों के प्राचार्य स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे और तमाम जानकारी देंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस व्यवस्था से कॉलेजों और विश्वविद्यलयों में पठन पाठन का माहौल बनेगा और बिहार के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। फिलहाल, लेट सेशन और कॉलेजों में क्लास नहीं होना बिहार के विश्वविद्यालयों की बड़ी समस्या है जिसे पटरी पर लाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed