शिक्षा विभाग और राजभवन में टकरार जारी, राज्यपाल के बुलाने पर दूसरी बार नहीं पहुंचे पाठक
पटना। बिहार के राज्यपाल और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच सब कुछ बेहतर नहीं चल रहा है। सीनियर आईएएस केके पाठक आज भी कुलाधिपति सह राज्यपाल के बुलावे पर राजभवन नहीं पहुंचे। राज्यपाल आधे घंटे तक इंतजार करते रहे। लेकिन आईएएस के के पाठक नहीं पहुंचे। यह दूसरा मौका रहा जब भी राजभवन नहीं गए। राज्यपाल 30 मिनट इंतजार करने के बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। राजभवन में आईएएस के के पाठक को 10 बजे पहुंचना था। राजभवन ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को सोमवार को दस बजे तलब किया था। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इसको लेकर आईएएस केके पाठक को पत्र भेजकर आने को कहा था। राजभवन में कुलाधिपति की अध्यक्षता में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलायी गयी थी। इस बैठक में आईएएस केके पाठक को भी शामिल होना था। इन्हें भी बुलाया गया था। लेकिन, आईएएस केके बैठक से दूरी बना ली। वह बैठक में नहीं गए थे। नौ अप्रैल की बैठक में आईएएस पाठक की अनुपस्थिति पर राज्यपाल सह कुलाधिपति ने खेद जताया और पूछा था कि किस वजह से उन्होंने ऐसा किया।