September 8, 2024

शिक्षा विभाग और राजभवन में टकराव जारी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मीटिंग में नहीं पहुंचे पाठक

पटना। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राजभवन के बीच टकराव लगातार जारी है। बता दें कि अब तक राज भवन के द्वारा तीन बार बुलाई गई मीटिंग में पाठक नहीं पहुंचे थे जिसके बाद हाई कोर्ट को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और कोर्ट ने पाठक को यह निर्देश जारी किया कि अगली बार राजभवन की मीटिंग में किसी भी उन्हें सम्मिलित होना होगा लेकिन राजभवन की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपतियों मीटिंग जो कि सोमवार को आयोजित की गई थी उसमें कोर्ट के आदेश के बावजूद भी केके पाठक शामिल नहीं हुए। इससे पहले भी राज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक में केके पाठक को बुलाया गया था, लेकिन उस बैठक में भी केके पाठक राजभवन नहीं गए थे। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना के मौर्या होटल में बैठक बुलाई थी। इस बैठक में वर्तमान समय में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नात्कोत्तर में विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति की समीक्षा की जानी है। इसके अलावे विश्वविद्यालय में कॉलेज के प्रोफेसर की समस्या है, प्रोफेसर और कर्मियों को पेंशन मिले इसपर चर्चा होनी है। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने सभी कुलपतियों को गुरुवार को पत्र भेजा था, जिसमें सभी कुलपतियों से वर्तमान समय में स्नातक और स्नात्कोत्तर में विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति की जानकारी लेने की बात कही गई थी। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इसको लेकर सभी कुलपतियों को गुरुवार को पत्र भेजा था। इस पत्र में कुलपतियों को कहा गया है कि उक्त विषयों पर अपनी रिपोर्ट तीन मई तक राजभवन को भेज दें और 6 मई को होने वाली बैठक में पहुंचे। पिछले 15 अप्रैल 2023 को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने केके पाठक को तलब करते हुए अपने कार्यालय में बुलाया था लेकिन केके पाठक वहां नहीं पहुंचे। राजभवन और केके पाठक के बीच दूरी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी राजभवन की ओर तीन बार कुलपतियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें केके पाठक को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन बैठकों में भी वह राजभवन नहीं गए थे। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर आज शिक्षा विभाग एवं कुलपतियों के बीच बैठक हो रही है। आज की बैठक बिना किसी की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव विशेष सचिव सतीश चंद्र झा, शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रेखा कुमारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दीपक कुमार सिंह आज की बैठक में शामिल हुए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed