मां की प्रतिमाओं की पट खुलते उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चारो ओर गुंजायमान होता रहा जय माता दी व या देवी सर्वभूतेषु नम:तस्यै-नम: तस्यै की धून
फतुहा/बख्तियारपुर/बिक्रम। राजधानी सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को महा कालरात्रि देवी की अराधना होते ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थापित मां देवी की प्रतिमाओं की पट खुलते पूजा-पंडाल में मां देवी की दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं गंजपर की बड़ी देवी जी, गोविंदपुर की मां काली तथा समसपुर स्थित मां काली और कल्याणनाथ मंदिर परिसर में अंबे मां, स्टेशन रोड की काली मां और प्रखंड कार्यालय की मां दुर्गे की पट मंत्रोच्चार के बीच दोपहर के बाद खुल गयी। इसके अलावे प्रखंड के अन्य स्थानों पर मां देवी की पट खुलने का कार्यक्रम जारी रहा उधर शीशामील स्थित मां काली की पंडाल में स्थानीय कार्टूनिस्ट अमरेंद्र कुमार की सामाजिक, नमामि गंगे, पटना जल जमाव व प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की कार्टून लगाए गए हैं जिसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। पंडालो को आकर्षक रंग विरंगे बलबो व अन्य सामानों से सजाया गया है। रविवार को इन सभी स्थानों पर देखने के साथ महा गौरी की पूजन की जायेगी। वहीं बख्तियारपुर प्रखंड में मां दुर्गा की पट खुलते विभिन्न विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और मां की आरती एवं मंत्रोउच्चारण के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। इसके बाद बिक्रम प्रखंड के थाना क्षेत्रों में विभिन्न पूजा पंडालों पर मां दुर्गा की पट का अनावरण किया गया। मौके पर खोरैठा युवक संघ की ओर से प्रतिष्ठित दुर्गा की प्रतिमा का अनावरण पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा ने किया। वहीं मेन रोड में स्थित नवयुवक संघ द्वारा स्थित मां की प्रतिमा का अनावरण विधायक सिद्धार्थ सिंह ने किया। इसे लेकर बिक्रम के पुरानी बाजार, असपुरा, मंझौली, दानारा, कनपा, पतुत व अराप सहित अन्य बाजारों में मां की भव्य मूर्ति स्थापित की गयी जहां दर्शन के लिये ग्रामीण भक्त उमड़ने लगे हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस प्रत्येक चौक -चौराहों पर ड्यूटी करते देखे गये।
