December 23, 2024

PATNA : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान, बिहार में लागू हो राष्ट्रपति शासन

पटना। बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच आज लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को जनता से नए सिरे से जनादेश लेना चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में थे प्रदेश में चुनाव एनडीए गठबंधन के तहत 2020 में लड़े और भारतीय जनता पार्टी के कृपा से मुख्यमंत्री बने। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो चुनाव मैदान में उतरे। मैंने अकेले चुनाव लड़कर अपना साहस दिखा दिया उनमें दम है तो वे अकेले चुनाव मैदान में आए। उन्होंने कहा कि सतालोलुप्तता के कारण नीतीश जी प्रदेश के बाढ़ और सुखाड़ जैसी गंभीर समस्याओं से मुंह मोड़कर कुर्सी के खेल खेलने में लगे हैं और बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है।

आगे चिराग जी ने कहा मैंने भाजपा से कहा था कि मैं अकेले चुनाव लड़ना चाहता हूं अब आगे किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार के साथ काम नहीं किया जा सकता है। नीतीश कुमार पर विश्वास करना सबसे बड़ी बेवकूफी होगी। नीतीश कुमार का इतिहास रहा है दूसरे दलों को तोड़ना ,धोखा देना और अपने कुर्सी के लिए किसी से समझौता तोड़ना और किसी से समझौता करना नीतीश कुमार ने ना सिर्फ मेरे पिता रामविलास पासवान का अपमान किया , ना सिर्फ लोजपा को अनेकों बार तोड़ा ,बल्कि पूरे बिहार को अपने स्वार्थ की खातिर अंधकार में झोंक दिया नीतीश कुमार सिर्फ अपने हितों के लिए और कुर्सी के लिए घटिया राजनीति करते रहें। अभी भाजपा एवं एनडीए को छोड़कर कुर्सी के लालच में जिस गठबंधन में गए हैं वहां कितना दिन रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। उनकी विश्ववसनीयता अब शून्य पर पहुंच गई है आने वाले दिनों में जो भी चुनाव होगा उसमें उन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed