December 22, 2024

पटना में गांधी मैदान के पास पासी समाज का प्रदर्शन, पथराव के बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास मंगलवार को पासी समाज ने जमकर प्रदर्शन किया। ऐसे में प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पासी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनका राजभवन की तरफ मार्च का कार्यक्रम तय था। पुलिस ने इन्हें जैसे ही डाकबंगला की तरफ बढ़ने से रोका तो प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी।पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वहां मौजूद कुछ उपद्रवी पथराव करने लगे। जिसके कारण पुलिस को भी मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद भगदड़ की स्थिति हो गई। भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन भी मंगवाया गया है। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पासी समाज के लोगों का मंगलवार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका राजभवन की तरफ मार्च का कार्यक्रम था। ऐसे में पलिस ने इन्हें जैसे ही डाकबंगला की तरफ बढ़ने से रोका तो उनके द्वारा बेरिकेटिंग तोड़ दिया गया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वहां मौजूद कुछ उपद्रवी पथराव करने लगे। जिसके कारण पुलिस को भी मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद भगदड़ की स्थिति हो गयी। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पासी समाज के लोगों का मंगलवार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पासी समाज के लोगों का मंगलवार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पासी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने के लिए गांधी मैदान में एकत्र हुए थे। पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान में ही रोक दिया। जिसके बाद बात ही समाज के लोग काफी उग्र हो गए और पुलिस से उलझ गए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसके बाद पासी समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिस के 67 जवान घायल हो गए। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और प्रदर्शन कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। फिलहाल मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद है और अभी स्थिति नियंत्रण में है। वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पासी समाज का कहना है कि हम लोगों को परेशान किया जा रहा। सरकार ऐसा करना बंद कर दें और ताड़ी चालू कर दी जाए ताकि गरीब लोग आराम से रह सके सके।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed