केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का हाजीपुर में विरोध, काफिले पर फेंका गया मोबिल
हाजीपुर। लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस सोमवार को बिहार पहुंचे। पटना में रोड शो करने के बाद उनका काफिले हाजीपुर के लिए प्रस्थान कर गया। जहां उनके काफिले पर मोबिल फेंकने की खबर सामने आ रही है। हालांकि किसने मोबिल फेंकी है और इसका क्या मकसद था, इसको लेकर कोई स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि लोजपा में दो फाड़ हो चुकी है एक पारस गुट और दूसरा चिराग गुट। दोनों गुटों के बीच शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है। चिराग पासवान जहां पूरे बिहार भर का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आए पशुपति पारस ने रोड शो किया। पशुपति पारस हाजीपुर सीट से लोजपा के सांसद भी हैं। पशुपति पारस हाजीपुर में अभिनंदन समारोह में शामिल होकर वहां से बाढ़ इलाकों का जायजा लेने जाएंगे।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर के चौरिसया चौक से जैसे ही केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का काफिला गुजरा, वहां पर कुछ लोगों ने उनका विरोध करते हुए काफिले पर मोबिल फेंका है। वहीं खबर है कि काफिले में मौजूद कुछ युवकों को धक्का भी दिया गया है हालांकि अभी तक इस मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है।
इससे पहले सोमवार दोपहर पशुपति पारस दिल्ली से विमान मार्ग से सीधे पटना एयरपोर्ट उतरे, जहां पर भारी मात्रा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज, सांसद महबूब अली कैसर, सांसद वीणा देवी, सांसद चंदन सिंह व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह पटना एयरपोर्ट एवं हाजीपुर में उपस्थित रहे।