किसी जाति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए की गई जातीय गणना : राजू तिवारी
पटना। लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने नीरज कुमार के उसे वक्तव्य पर करारा प्रहार किया है, जिसमें उन्होंने JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार जी के द्वारा उपेंद्र कुशवाहा के आंकड़े को सार्वजनिक किया गया है। जबकि राज्य सरकार ने न्यायालय में हलफनामा दिया था कि किसी के भी निजी आंकड़ों को किसी हाल में आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। तिवारी ने मौजूदा राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि किसी जाति विशेष के करण किसी को विशेष फायदा पहुंचाने के ख्याल से जाती जनगणना की गई है, इसलिए निजता भंग करने के अपराध में नीरज कुमार पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने न्यायालय की अवमानना की है।