छठ पर मुस्लिम समाज ने भी निभाई अपनी भागीदारी:घाट और मंदिर की सफाई की, दिखाया आपसी सद्भाव
मसौढ़ी। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। मसौढ़ी में आस्था रखने वाले इस पर्व के मौके पर मुस्लिम लोगों ने मणिचक घाट की सफाई की। मंगलवार के दिन मुसलमान भाइयों ने छठ घाट सूर्यमंदिर और आस पास जगहों को सफाई की है। सभी मुसलमान भाइयों ने घाट पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की ताकि छठ घाट पहुंचने छठव्रती लोगो गन्दगी का सामना न करना पड़े।इनकी इस निष्ठा को देखकर स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की है।मसौढ़ी के मणिचक घाट पर दर्जनो स्थानीय मुसलमान भाइयों ने लोक आस्था पर्व के मौके पर कोई हाथ में झाड़ू लिए है तो कोई अपने हांथो से कचरे उठा कर सफाई कर रहे है। छठपूजा को लेकर मसौढ़ी में महजब से ऊपर उठकर मुसलमान भाइयों ने एक मिशाल कायम किया है।वहीं स्थानीय मुसलमान मकसूद रजा ने बताया कि छठ पूजा में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।जिसको लेकर हम लोग हर साल छठ पूजा के मौके पर वे सभी मिलकर घाट पर साफ सफाई करते है और हिन्दू मुस्लिम भाई चारा का पैगाम देते है। छठ पूजा चार दिन तक चलता है।चार दिनों का यह व्रत होता है। यह व्रत बड़े ही निष्ठा और नियमों से किया जाता है।छठव्रती अपने हांथो से ही सारा काम करती है।नहाय खाय से लेकर सुबह उगते हुए अर्ध्य तक व्रती पूरे निष्ठा का पालन करती है और 36 घंटे का निर्जला व्रत होती है।