February 6, 2025

परसा में रेलवे क्रासिंग पर पेंटिंग का काम कर रहे व्यक्ति को लगा करंट, आक्रोशित लोगों ने किया रेल ट्रैक जाम

फुलवारी शरीफ । परसा रेलवे स्टेशन के पास रहीमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पेंटिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति को करंट लगने से मौत। रेलवे के हाई टेंशन इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क म आने से करंट का जोरदार झटका लगा और तत्क्षण ही पेंटर की झुलसकर मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही वहां लोगों ने हो हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो चीत्कार करते परिजन मौके पर पहुंचे । स्थानीय ग्रामीणों ने डेड बॉडी को रेल ट्रैक पर रखकर रेल परिचालन बाधित कर दिया। पटना गया रेल लाइन पर डेढ़ घंटे से रेलवे परिचालन पूरी तरह बाधित है और कई ट्रेनें जहां तहां विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसें है । स्थानीय पुलिस और जीआरपी आरपीएफ पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कोई सुनने को तैयार नही है। मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नैकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी अड़े हुए हैं। परसा रेलवे स्टेशन से लेकर रहीमपुर क्रॉसिंग तक लोगों की भीड़ हंगामा मचा रही है। मृतक व्यक्ति भी स्थानीय परसा बाजार थाना अंतर्गत का ही रहने वाला बताया जा रहा है। लोगो के अनुसार पेंटिंग के दौरान उसके पास रखा कच्चा बांस ऊपर से गुजर रहे रेलवे के हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।

You may have missed