झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
भ्रष्टाचार की संक्रमण से ग्रस्त झारखंड का इलाज डॉ. अजय करेंगे: आप
पटना। आम आदमी पार्टी में शामिल झारखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पटना में सिटी एसपी रह चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. अजय कुमार का ‘आप’ बिहार के कार्यकर्तओं द्वारा स्वागत करते हुए बधाई दी।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के समक्ष पार्टी मुख्यालय दिल्ली में, अजय कुमार का तह-ए-दिल से स्वागत किया गया। साहू ने डॉ अजय को ‘आप’ की सदस्यता लेने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी ओर कहा कि उन्होंने अपनी स्वच्छ छवि एवं निडर व्यक्तिव के अनुरूप दूरदर्शिता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि इनके आने से पार्टी को लाभ मिलेगा। डॉ अजय, आम आदमी की जीवन ओर झारखंड की समाज और राजनीति को बदलने में सक्षम होंगे। वहीं प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव ने कहा कि डॉ. अजय कुमार पटना में सिटी एसपी रह चुके हैं। उनकी छवि ईमानदार अफसरों की रही है। वहीं पार्टी के मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि डॉ. अजय झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। बबलू ने कहा कि भ्रष्टाचार की संक्रमण से ग्रस्त हो चुकी झारखंड का इलाज अब डॉ. अजय करेंगे। मौके पर बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार, मिथिलेश सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो. फारुख अहमद, प्रदेश सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम, ई. उमाशंकर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मृनाल राज, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के विक्रम साह, महिला शक्ति अध्यक्षा उमा दफ़्तुआर, सीवाईएसएस के अध्यक्ष हिमांशु सिंह, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शहान प्रवेज, पटना जिला के अध्यक्ष चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव, सुयश कुमार ज्योति, नंदलाल राम सहित कई लोग उपस्थित थे।