November 22, 2024

पटना के जीपीओ पोस्ट ऑफिस में मध्य प्रदेश से आए पार्सल में विस्फोट, जान-माल का कोई नुकसान नही

पटना। राजधानी पटना के जीपीओ में मंगलवार की शाम एक तेज धमाका हुआ। यह धमाका मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आए पार्सल में हुआ। धमाके के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि इसी तरह के 3 और पार्सल जीपीओ में रखे हुए हैं। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से पार्सल आया हुआ था। शीशे की जार में सलफ्यूरिक एसिड बंद रखा हुआ था। डाककर्मी पार्सल घर में इस पार्सल को इधर-उधर कर रहे थे। इस दौरान ही फट गया। वहां मौजूद सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गए। कोई घायल नहीं हुआ। यह पार्सल आरएमएस से होते हुए जीपीओ आया था। धमाका के बाद वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जीपीओ में इसी तरह का तीन और पार्सल रखा हुआ है। जीपीओ के अधिकारी ने धमाके की पुष्टि की है। वहीं, इस मामले में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। लैब में टेस्ट करने के लिए यह पार्सल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के नागपुर रोफ स्थित पंजाब साइंस एण्ड स्पोर्ट्स से भेजा गया था। इसे पटना में डाक बंगला के पास लोकनायक जयप्रकाश भवन के छठे तल्ले पर ग्राउंड वाटर बोर्ड, पूर्वी क्षेत्र के अधिकारी अलोक कुमार सिन्हा को डिलिवर कर देना था। जेम पोटर्ल से इस एसिड की खरीदारी हुई थी। बोर्ड ने एसिड को लैब में टेस्ट करने के लिए छिंदवाड़ा से मंगवाया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed