February 8, 2025

पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी धमकी, कहा-मेरे पति पॉजिटिव हुए तो अच्छा नहीं होगा

पटना । जन अधिकार पार्टी (जाप) के नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव को 32 साल पुराने हत्या और अपहरण के मामले में पटना से गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर सरकार पर जहां एक तरफ अपनी ही सहयोगी पार्टी आलोचना कड़ रही है।

वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है। उनका कहना है कि यदि वे कोरोना पॉजिटिव हुए तो अच्छा नहीं होगा। कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने ट्वीट कर कहा, ‘नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एंबुलेंस चोरों को सीएम आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।’

You may have missed