दिल्ली में पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात, विपक्षी गठबंधन को दे सकते हैं समर्थन
नई दिल्ली/पटना। 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से निर्दलीय जीतकर सांसद बने पप्पू यादव ने सोमवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने बिहार के चुनाव परिणाम और देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने अपनी और प्रियंका गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई। एक ही संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार। बनाना है इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार। वंचितों और गरीबों के नायक राहुल जी बनेंगे पीएम। चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था। हालांकि, महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत पूर्णिया सीट आरजेडी को मिलने के बाद उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाया। इसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े और जीत दर्ज कर चौथी बार पूर्णिया के सांसद बने। दिल्ली पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र में बनी नई सरकार को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष पैकेज मांगना चाहिए। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मंत्रिमंडल के पास कोई विजन नहीं है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी और लिखा, “पीएम मोदी जी और मंत्रिपरिषद के साथियों को बधाई! पीएम साहब आप शपथ ग्रहण के बाद पहला निर्णय प्रतिभावान युवाओं के साथ जो विश्वासघात नीट के एग्जाम में हुआ है उस पर लें। विचार करें जम्मू में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला क्यों हुआ? नोटबंदी, धारा 370 खत्म होने के बाद आतंकवाद की कमर नहीं टूटी।” बिहार के विशेष पैकेज की मांग को लेकर पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं चाहेगा कि यह सरकार ठीक से चले। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने भी केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग की थी और अग्निवीर योजना की समीक्षा की बात कही थी। निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद भी पप्पू यादव ने पूरे चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस या पार्टी नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा था कि वे खुद को कांग्रेस की विचारधारा के करीब पाते हैं। ऐसे में संभावना है कि पप्पू यादव आधिकारिक रूप से फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस मुलाकात और पप्पू यादव की बयानबाजी से बिहार की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि वे भविष्य में कांग्रेस के साथ कैसे कदम बढ़ाते हैं और बिहार की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है।