चिराग पासवान से पप्पू यादव ने की मुलाकात, बोले- रामविलास पासवान की तस्वीर फेंकना उनकी बेइज्जती करने जैसी हैं
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 12 जनपथ वाले बंगला का सारा सामान बाहर फेंककर उसे खाली कर कराने पर अब बिहार में राजनीति बढ़ रही हैं। इसको लेकर न केवल चिराग पासवान नाराज हैं बल्कि बिहार के कई सियासी दल भी उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। इसी क्रम में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार को चिराग पासवान के पटना स्थित घर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि रामविलास मेरे पिता समान थे। हमलोग ने काफी लंबे समय तक साथ राजनीति की। ऐसे में उनकी तस्वीरों को फेंकना, उनकी बेइज्जती करने जैसी है। पप्पू यादव ने कहा कि हमलोग की मेंटालिटी एक जैसी है। हमलोग आपस में भाई है और हमेशा रहेंगे।
इससे पहले सोमवार को राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक चिराग पासवान से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान हमारे बड़े भाई की तरह रहे हैं। जिस तरह से उन्हें बेघर किया गया, उनकी तस्वीर और बाबा साहब की मूर्ति को सड़क पर फेंका गया उससे हम सभी दुखी हैं। श्याम रजक ने कहा कि हम चिराग पासवान से मिलकर उनका दुख बांटने आये हैं।