November 8, 2024

PATNA : गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, परिजनों को दिए 25 हज़ार रुपये

  • प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा की हालत अभी भी चिंताजनक

फुलवारीशरीफ, पटना। सिपारा में प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। वहीं बेउर थाना की पुलिस घटना के 3 दिन बाद भी छात्रा को गोली मारने वाले बदमाश युवक सुबोध को गिरफ्तार करने में विफल साबित रही है। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटना के बाद युवक की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। बेउर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल सुबोध नाम के लड़के की तलाश में कई इलाकों में दबिश बढ़ाई गई है और जल्द ही पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी। वही शुक्रवार को पटना के बेउर थाना अंतर्गत सिपारा पुल के पास प्रेमी की गोली से जख्मी छात्र को देखने सिपारा के निजी हॉस्पिटल में उसे देखने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे और परिवार वालों को आर्थिक सहायता के रूप में 25 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की। जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटना सिपारा निवासी एक छात्रा जब  कोचिंग से घर लौट रही थी, तब एक मनचले ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उस बच्ची से आज हमने सत्तर फीट स्थित हिमालया हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की। उसका हाल जाना और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। सांसद यादव ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो। सांसद ने छात्रा के परिजनों से भी बात की और उन्हें तत्काल बच्ची के बेहतर इलाज के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। जानकारी के अनुसार, वह निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर रवि सिन्हा ने बताया कि गोली लगने के बाद काफी गंभीर स्थिति में छात्रा को हिमालया हॉस्पिटल में लाया गया था जहां ऑपरेशन के डॉक्टरों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी है। फिलहाल छात्रा को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी हालत चिंताजनक है। गौरतलब हैं कि 3 दिन पहले कोचिंग से घर लौटने के दौरान नवम वर्ग की 15 साल की छात्रा से एकतरफा प्यार करने वाले उसके प्रेमी ने पीछा कर रास्ते में उसे गोली मारकर फरार हो गया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed