पप्पू यादव 15 साल पुराने मामले में आज मधेपुरा कोर्ट में होंगे पेश, फिर डीएमसीएच जाएंगे

दरभंगा । पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 15 साल पुराने अपहरण के एक मामले की सुनवाई के लिए 24 सितंबर को कड़ी सुरक्षा व चिकित्सीय देखरेख में मधेपुरा ले जाया जाएगा। वहां अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय के कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पिछले कुछ महीनों से यादव डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती हैं। डीएमसीएच सूत्रों के अनुसार पप्पू यादव सुबह आठ बजे यहां से मधेपुरा के लिए रवाना होंगे।
उनकी चिकित्सीय देखरेख के लिए डीएमसीएच मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ. गोपी नाथ दुबे को प्रतिनियुक्त किया गया है। पेशी के बाद उन्हें वापस डीएमसीएच लाया जाएगा।
बता दें कि अपहरण के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर यादव का इलाज डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीसीयू में चल रहा है।