PATNA : दिवंगत नीरज मुखिया के घर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, दोनों बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा
* पीड़ित परिवार को 25000 नगद सहायता राशि उपलब्ध कराए
* पंचायती राज मंत्री, डीआईजी व एसएसपी से बात कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती और जानीपुर थानेदार को हटाए जाने की मांग की
फुलवारी शरीफ (अजीत)। रामपुर फरीदपुर के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार की हत्या के सप्ताह भर के बीत जाने के बाद भी किसी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों और पंचायत के लोगों में आक्रोश का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार को नीरज मुखिया के घर पहुंचे। नीरज मुखिया की मां, पत्नी व बड़े भाई शिक्षक समेत परिवार के लोगों को सांत्वना दिया।
जाप सुप्रीमो ने मौके पर पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से तत्काल 25000 नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई। पप्पू यादव ने मौके से ही बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, डीआईजी व एसएसपी पटना से बात की और हत्याकांड में अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, उनके घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की मांग के साथ जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार को तत्काल हटाए जाने की बात प्रमुखता से रखें। इस दौरान पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री के सचिव से भी बात की और कहा कि नीरज मुखिया हत्या से स्थानीय ग्रामीणों में जानीपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार के खिलाफ हत्याकांड में लापरवाही बरते जाने के चलते गहरा आक्रोश का माहौल है। श्री यादव ने कहा कि जानीपुर थाना अध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई करते हुए हटाए वरना यहां कभी भी यहां अप्रिय घटना हो सकती है।
श्री यादव ने कहा कि नीरज मुखिया के दोनों बच्चों की पढ़ाई पूरी कराये जाने की जिम्मेदारी उनकी है और परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने पंचायती राज मंत्री से मंगलवार को व्यक्तिगत तौर पर मिलने की बात भी कही। इसके अलावा कुशवाहा महासभा के सारण जिला से आये कई प्रतिनिधियों ने नीरज मुखिया के परिवार वालों से मुलाकात कर संवेदना जताई।