गया में जमीन कारोबारी की संदिग्ध लाश मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गया। बिहार के गया जिले में बुधवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान कमलेश कुमार के रूप में हुई है। घटना वजीरगंज थाना के गेहलौर मेन रोड की है। जांच के दौरान मृतक के पैकेट से 2 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। एक में मृतक के गांव अतरी के अभयपुर का एड्रेस था तो दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी का। आधार कार्ड में युवक का नाम कमलेश कुमार लिखा है। इसके बाद पुलिस ने कमलेश की घर वालों की इसकी सूचना दी। कमलेश कुमार की पत्नी ने बताया कि मंगलवार की सुबह ही मुफस्सिल के शिवपुरी कॉलोनी स्थित किराया के घर से घर से वो नाश्ता कर निकले थे। बुधवार को उनकी हत्या की खबर मिली। बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां किराए पर रहते है। मृतक की पत्नी पम्मी कुमारी ने रोते हुए बताया कि मेरे पति कमलेश कुमार जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे। वे हमेशा वजीरगंज थाना के एरु गांव के रहने वाले राणा सिंह के साथ आया जाया करते थे। पम्मी कुमारी ने यह भी बताया घटना के दिन वही बुलाने आया था। वहीं जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिलला के रहने वाले मोहम्मद फारूक और दूसरा रुस्तम से जमीन खरीद बिक्री में पैसे को लेकर विवाद भी चल रहा था। इस संबंध में वजीरगंज डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के गेहलौर रोड से एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है। मौके से एक बाइक भी मिली है। जो मृतक के शव के पास पड़ी थी। मृतक की पहचान जिले के अतरी थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव के रहने वाले कमलेश सिंह के रूप में की गई है। पुलिस की हर एंगल से जांच कर रही है।

You may have missed