February 6, 2025

PATNA : बेली रोड में युवक का शव मिलने से हडकंप; सिर पर गहरे चोट का निशान, जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड इलाके में एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह बाउंड्री के भरे पानी में एक युवक के शव को उपलाते देखा। इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी गई। सूचना पाकर रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पानी से बाहर निकाल आसपास में जुटी भीड़ से पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सका। शव के सिर पर गहरे चोट का निशान हैं। शव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई। शव के कुछ दूर पर टूटे चप्पल और बाउंड्री पर एक गमछा रखा मिला। स्थानीय लोगों की माने तो पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास के इलाके में स्मैक, गंजा, शराब धड़ल्ले से बेची जाती है। वहीं घटना के बगल में एक घर में लगे सीसीटीवी को देखने के लिए गई पुलिस तो पता चला की सीसीटीवी कई दिनों से खराब पड़ा है। इस संबध में रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के विजय नगर मंदिर के पास एक शव बरामद की गई है। स्थानीय लोगो से शव को पहचान कारवाई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सका है। शव को देखकर प्रथम दृष्टया लगता है की डूबने से मौत हुई है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। शव को पहचान स्थापित होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed