February 4, 2025

पांच गोलियां दागकर बेदर्दी से जान ली थी हत्यारों ने अपहृत राकेश कुमार की मामला,पटना सिटी के चौक थाना का

पटना।विगत 6 नवंबर से गायब पटना सिटी के व्यवसाय राकेश कुमार के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में नया खुलासा सामने आया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राकेश कुमार को हत्यारों ने 5 गोलियां मारी थी इतना ही नहीं राकेश कुमार के गर्दन पर कटे का निशान भी था पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि हत्यारों ने राकेश कुमार को काफी बेदर्दी के साथ मौत के घाट उतारा है ज्ञात हो कि आज पटनासिटी के मेहंदी गंज के महादेव स्थान में एक गड्ढे से राकेश कुमार का शव बरामद किया गया था राकेश कुमार के परिजनों ने उनके तलाश के लिए पुलिस पर जमकर दबाव बनाया तथा धरना प्रदर्शन भी किया था मगर पुलिस की कथित लापरवाही एवं धीरे रवैया के वजह से आज राकेश कुमार की हत्या हो ही। उल्लेखनीय है कि राकेश कुमार मूल रूप से पटना सिटी के झाउगंज गली के रहने वाले थे मगर पिछले कुछ समय से वो अपने परिवार के साथ पाटलिपुत्रा थाना इलाके के नेहरू नगर में रह रहे थे।शव बरामद होने के बाद मृतक राकेश कुमार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं।

You may have missed