PATNA : बाल विवाह समाप्त करने को पालीगंज के 25 गांवों में बुलंद हुई आवाज

पालीगंज। बाल विवाह की कुरीतियों को पुरी तरह समाप्त करने को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आह्वान पर देशब्यापी अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए रविवार की शाम पालीगंज प्रखण्ड के 25 गांवों में एक साथ मसाल जुलूस निकाला गया। जानकारी के अनुसार नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आह्वान पर रविवार की शाम देशव्यापी अभियान के तहत पालीगंज के सिगोड़ी, नोनियाचक व नरौली सहित 25 गांवों का चयन कर निर्देश संस्था के तत्वाधान में रविवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व गांव की महिलाओं ने किया। इसमें ग्राम प्रधान, ग्रामीण, बच्चे, बच्ची ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पालीगंज के इन सभी गांवों में लगभग 1800 महिलाएं, बच्ची, बच्चा व पुरुषों ने बाल विवाह का कलंक मिटाने का शपथ लिया।
