December 16, 2024

पालीगंज : दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन, कहा- तीन दिनों में हो हत्यारे की गिरफ्तारी, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

पालीगंज। सोमवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन पालीगंज के बैनर तले बाजार के सभी दवा व्यवसायियों ने बीते रविवार को हुए दवा दुकानदार की हत्या के विरोध में अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया।
सोमवार को पटना के पालीगंज बाजार के सभी दवा व्यवसायियों ने केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय बाजार में एक बैठक बुलाया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने किया। बैठक के दौरान व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा व पालीगंज के दवा व्यवसायी पप्पू यादव की हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी कराने पर चर्चा किया। उसके बाद उन सभी व्यवसायियों ने एकजुटता दिखाते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में अपने हाथों व सिर पर काली पट्टी बांध पूरे बाजार में घूम-घूम कर विरोध जताया।


इस दौरान सभी व्यवसायियों ने पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने में विफल बताते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में उन व्यवसायियों ने एसडीओ मुकेश कुमार से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग व दवा व्यवसायी पप्पू यादव की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन सभी ने बताया कि यदि तीन दिनों के अंदर हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सभी दवा व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। यदि हड़ताल की अवधि में दवा के अभाव में किसी की मौत होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगी। मौके पर दवा व्यवसायी सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार व विमल कुमार सहित अन्य सभी बाजार के दवा व्यवसायी मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed