पालीगंज पैक्स उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न, अनुराग शर्मा ने नीतू कुमारी को हराया

पालीगंज। गुरुवार को पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत के मदारीपुर गांव स्थित पैक्स भवन में पैक्स उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। वहीं गिनती के दौरान अनुराग शर्मा ने नीतू कुमारी को 147 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल किया।

दरअसल, मेरा पतौना पंचायत स्थित पैक्स के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत एक वर्ष पूर्व कोरोना काल के दौरान हो गयी थी। तब से मेरा पतौना पैक्स में अध्यक्ष का पद रिक्त था। उसी पद को लेकर गुरुवार को मदारीपुर गांव स्थित पैक्स भवन में मतदान कराई गई। मौके पर खिरीमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के देखरेख में सुरक्षा का कड़ी व्यवस्था किया गया था। जिसमें पुलिस पदाधिकारी इंद्रदेव यादव व शैलेश झा ने भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाया। मतदान के दौरान कुल 1475 मतदाताओं में 1179 मतदाताओं ने मतदान किया। उन मतदाताओं ने अपने बहुमूल्य मत कुल तीन उम्मीदवारों अनुराग शर्मा, जितेंद्र शर्मा तथा नीतू कुमारी के पक्ष में किया। वहीं काउंटिंग के दौरान अनुराग शर्मा को 596, नीतू कुमारी को 449 तथा जितेंद्र शर्मा को 104 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार अनुराग शर्मा ने नीतू कुमारी को 147 मतों से हराकर मेरा पतौना पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। वहीं काउंटिंग कक्ष से निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर अनुराग शर्मा का जोरदार स्वागत किया। पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि जीते उम्मीदवार अनुराग शर्मा को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।