पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ का फेसबुक अकाउंट हैक कर की छेड़छाड़, आतंकी संगठन ISIS की फोटो डाली
बिहार। साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पालीगंज से सीपीआई-एमएल विधायक संदीप सौरभ के फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद छेड़छाड़ की गई है व आतंकी संगठन ISIS की कई फोटो डाली गई है। विधायक संदीप सौरव की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। संदीप सौरव 2020 विस चुनाव में पटना की पालीगंज सीट से विधायक बने।
फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद विधायक संदीप सौरभ ने मनेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
सीपीआई-एमएल पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सीपीआई एमएल संदीप सौरभ का फेसबुक पेज हैक किया गया है। फेसबुक अकाउंट में डाली गई फोटो को भी वे डिलीट नहीं कर पा रहे हैं। पालीगंज से नवनिर्वाचित विधायक संदीप सौरभ जेएनयू छात्र संघ में 2013-14 में जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर संदीप सौरव एक्टिव रहते हैं। वे जेएनयू के छात्र भी रह चुके हैं।
2015 में पालीगंज सीट राजद ने जीती थी। इस बार वामदल भी महागठबंधन का हिस्सा थे इसलिए यह सीट सीपीआई-एमएल को मिल गई। संदीप सौरभ को यहां चुनाव जीतने में कोई कठिनाई नहीं हुई। वे 15 हजार से अधिक वोट से चुनाव जीतने में सफल रहे।