December 24, 2024

PATNA : बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पालीगंज प्रवास की तैयारी को लेकर हुई बैठक

पालीगंज, पटना। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारी को लेकर पालीगंज के स्वामी सहजानंद समुदायिक भवन में शुक्रवार को बैठक किया गया। जानकारी के अनुसार, इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया। इस दौरान 28 और 29 जुलाई को भाजपा के तय कार्यक्रम के अनुसार बुथों पर सदस्यता ग्रहण, वृक्षारोपण, सामाजिक संवाद, मतदाता संपर्क एवं विकास कार्यक्रम के विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में भाग लेने एवं सहयोग देने के लिए  तत्पर रहने का निर्णय लिया गया। वही मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के पालीगंज विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी नीरज कुमार, किसान मोर्चा पटना जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष राज किशोर शर्मा, जिला महामंत्री रवि कुमार, महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, मंडल अध्यक्ष नारायण शर्मा, अरुण कुमार, अखिलेश यादव, महामंत्री कुंदन कुमार, किसान मोर्चा पूर्वी मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा, राजेश्वर सिंह, सूरज देव सिंह, राकेश रोशन, बंशीधर शर्मा व पूर्व मुखिया जयकुमार प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed