पालीगंज में आयोजित उलार महोत्सव में नही होगी गायिका देवी की गायन प्रस्तुति

पटना/दुल्हिन बाजार।उलार महोत्सव के दौरान नही होगी गायिका देवी की गायन प्रस्तुति इसकी जानकारी पालीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने दी। वही पालीगंज एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने कार्यक्रम में गायिका देवी की गायन प्रस्तुति रद्द किए जाने की सूचना दिया व बताया कि यह निर्णय पटना जिलाधिकारी कुमार रवि को ओर से मिली निर्देश के अनुसार लिया गया है। वही महोत्सव में सुयोग्य कलाकार की कला प्रस्तुत किया जाएगा। उलार महोत्सव 24 तथा 25 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारी को लेकर मंच व पंडाल की तैयारी में पालीगंज अनुमंडल प्रशासन जुटी है।वही अनुमंडल प्रशासन की ओर से की जा रही उलार महोत्सव की तैयारी में कुछ निजी लोगो के द्वारा निर्मित कमिटी भाग ले रही है। जिससे स्थानीय लोगो मे नाराजगी है। लोगो को कहना है कि अगले वर्ष भी उन्ही निजी लोगो ने मन्दिर के महंत श्री अवध बिहारी दास जी महाराज को अलग कर कमिटी के निर्माण किया था। जिसके कारण उलार महोत्सव आपसी खींचातानी का शिकार हो गया था। जिसकी जानकारी पाकर मंच का उद्घाटन करने आनेवाले केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव व बिहार सरकार के कला सांस्कृतिक मंत्री ने कार्यक्रम में नही पहुंचे थे।
