February 4, 2025

पालीगंज के नहरों में पानी नहीं आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लिया जन आंदोलन करने का निर्णय

पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड के खिरिमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरा गांव में आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को नहर में पानी नहीं आने पर बैठक कर जन आंदोलन करने का निर्णय लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस वर्ष रोहन नक्षत्र से लेकर आजतक पालीगंज से गुजरनेवाली नौ नंबर नहर में पानी नहीं दी गयी लेकिन घर की जमा पूंजी से कुछ किसान अपनी-अपनी खेतों में पंपसेट से पानी उपलब्ध कर खेतों में धान का फसल लगाया। इस दौरान किसानों को उम्मीद थी कि देर से हीं सही लेकिन कभी तो नहरों में पानी आयेगी लेकिन उनकी उम्मीद काफूर रह गयी। वहीं आजतक नहरों में पानी नहीं पहुंची। जिस कारण खेत में लगी सभी धान की फसल खेतों में सूखने लगी है। इस वजह से नौ नंबर पर स्थित मेरा, निरखपुर, सिधीपुर, रघुनाथपुर, मदारीपुर व पतौना गांव सहित कई गांवों के लोग खिरिमोड़ थाने के मेरा गांव में बैठक किये। आयोजित बैठक की अध्यक्षता रविकांत शर्मा ने किया। इस दौरान उन किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों को निशाना बनाते हुए कहा कि विभाग हमलोगों से पानी के पैसे वसूलती है लेकिन समय पर पानी नहीं देती है। वहीं सरकार भी हम किसानों को जल उपलब्ध कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। आयोजित बैठक के दौरान किसानों ने नहरों में शीघ्र पानी नहीं आने पर जन आंदोलन करने का निर्णय लिये। मौके पर पप्पू शर्मा, उदय यादव, तरुण शर्मा, डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, करीमन मियां, प्रह्लाद सिंह व बिरेंद्र कुमार के अलावे अन्य किसान उपस्थित थे। मौके पर इस मामले में पालीगंज के एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक विभाग के अधिकारियों के साथ दो दिन पूर्व बैठक की गयी थी। जिसमे विभागीय पदाधिकारी जल्द से जल्द नहरों में पानी उपलब्ध कराने की बात कही थी।

You may have missed