पालीगंज में अपराधियो ने किया मिठाई दुकान में 70 हजार नगद सहित 40 हजार की समान चोरी, गुस्साए ग्रामीणों की आगजनी के साथ सड़क जाम
पालीगंज। मंगलवार की रात ख़िरीमोड थाना से महज सौ मीटर दूरी पर स्थानीय बाजार स्थित चौक स्थित एक मिठाई की दुकान में सेंध मारकर 70 हजार नगद सहित 40 हजार रुपये की समान चुराकर फरार हो गया। वही घटना के बाद बुधवार की सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने पेट्रोलिंग नही कराई जाने की आरोप लगा चौक पर आगजनी कर पाली अटौलह मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार ख़िरीमोड बाजार स्थित चौक के पास थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी चंद्रमा प्रसाद गुप्ता की किराए के मकान में मिठाई की दुकान है। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की शाम चंद्रमा प्रसाद अपनी दुकान को बन्द कर घर चला गया। जब बुधवार की सुबह सात बजे ख़िरीमोड पहुंचकर दुकान खोला तो दुकान से काफी समान गायब पाया। जब तलाशी लिया तो पाया कि दुकान के मकान के दीवाल में सेंधमारी कर अंदर बने गोडाउन का ताला टूटा है। जिससे 70 हजार नगद सहित 40 हजार रुपये का सामान गायब है।
वही बगल में स्थित मेरा गांव निवासी सोनू कुमार की भी स्टूडियो की दुकान में चोरी नियत से ताला काटी गई। लेकिन उसका दुकान लूटते लूटते बजी। जिसकी सूचना ख़िरीमोड पुलिस को दिया लेकिन पुलिस को समय पर नही पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने बाजार स्थित चौक पर आगजनी कर पाली अटौलह मुख्य सड़क को जाम कर दिया व पुलिस के खिलाफ पेट्रोलिंग नही कराई जाने का आरोप लगाते हुए नारेवाजी करने लगा, जिसकी सूचना पर साढ़े 9 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सघन पेट्रोलिंग के साथ कड़ी सुरक्षा ब्ययवस्था बहाल करने की आश्वाशन देकर सड़क से जाम हटवाया। विरोध में पूरे दिन सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखा। इस सम्बंध में ख़िरीमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की ओर से अज्ञात के खिलाफ चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामले की जांच किया जा रहा है।