December 26, 2024

‘युवाओं का आह्वान’ नामक एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय हिंदू महासंघ एवं अक्षर मीडिया सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को ग्रामीणों के बीच सामाजिक विखंडन के विरुद्ध “युवाओं का आह्वान” नामक एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार व संचालन दिलीप कुमार ने किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के सनातन एकता के उद्देश्यों को जनसाधारण तक पहुंचाने के लिये किया गया। इस दौरान लोगो में नई ऊर्जा के प्रसारण के लिये जन जागृति का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के बिहार-झारखंड प्रदेश प्रभारी हिमांशु शेखर हिंदुओं की बिखरी शक्तियों को समेटने का संदेश देते हुए उनसे एकजुट होने की अपील की। मौके पर मौजूद राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के पटना जिला सचिव अनिल कुमार ने बताया कि हम टूटकर स्वयं की ही हानि कर रहे हैं। समाज की अलगाववादी शक्तियां हमें तोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं जिनका निषेध आवश्यक है। हमारे देश में संसाधनों की कमी नहीं है सिर्फ उसका वितरण असंतोषजनक है। वहीं युवा नेता चंदन वर्मा ने बताया कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ एवं ‘धर्म निरपेक्ष’ जैसे शब्दों की स्पष्ट संकल्पना है लेकिन असमाजिक लोगों द्वारा जमीनीस्तर पर समाजवाद एवं धर्म निरपेक्षता को गलत ढंग से परिभाषित कर अपनी स्वार्थसिद्धि के साधन तैयार किये जा रहे हैं। हमें आपस में लड़वाकर उसका तमाशा देखा जा रहा है। जाति, धर्म, आर्थिक स्थिति, शैक्षणिक स्थिति आदि के नाम पर हमें लगातार तोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका विरोध हमलोगों को डटकर करना चाहिये। मौके पर राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के बिहार प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष ऋचा झा, बंगाल के महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी श्रीमती शेफाली भारद्वाज सिंह, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के डॉक्टर जीतेंद्र पाठक, रुद्रा डेवलमेंट फाउंडेशन के साकेत सिंह, विकास आर्या, लक्की कुमार, चंद्रसेन वर्मा व दिलीप कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed