December 26, 2024

PATNA : पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का खुलासा, डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस को 20 दिनों बाद कवीन्द्र प्रसाद हत्याकांड में सफलता मिली है। पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव के पैक्स अध्यक्ष कवीन्द्र प्रसाद हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी गुरुवार शाम को डकैती की योजना बना रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर पांच अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से पिस्टल, कारतूस और बाईक बरामद किया गया है। उक्त जानकारी शुक्रवार को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसएसपी ने बताया कि बीते एक अगस्त को शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने कवीन्द्र प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसएसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना एसपी (पश्चिमी) के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। टीम अपराधियों की तलाश में जुटी थी तभी गुरुवार शाम को सूचना मिली कि कुछ अपराधी कान्ति बीएड कॉलेज के पास जुटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख अपराधी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस पांच अपराधियों को पकड़ने में सफल रही, जबकि कुछ अपराधी फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के नाम मोनू कुमार उर्फ मोनू सरकार, रवि कुमार, विशाल कुमार, मनीष कुमार और सुभाष प्रसाद उर्फ लड्डू कुमार है। गहन पूछताछ में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की हत्या में संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 1 अतिरिक्त मैगजीन, 13 जिन्दा कारतूस और दो बाइक बरामद किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed