December 27, 2024

दरभंगा में शॉर्ट सर्किट से भीषण हादसा; झुलसकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में बुधवार देर रात दिल दहलाने वाली घटना घटी है। यहां शॉर्ट सर्किट से फूस के घर में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसने से एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत हो गई। वहीं महिला की स्थिति गंभीर है। घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल पंचायत स्थिति हाट गाछी गांव की है। बताया जाता है कि अशोक सहनी की 25 वर्षीय पत्नी गीता देवी और उनके दो बच्चे एक वर्षीय अंकुश व पांच वर्षीय अंकित बुधवार देर रात घर में सो रहे थे। उसी क्रम में बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। घर में धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, वहीं पुलिस और अग्निशमन विभाग को इस बात की सूचना दी। हालांकि जब तक सहायता टीम मौके पर पहुंची, तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। घटना में दोनों मासूम बुरी तरह झुलस गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां और दूसरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाने के दौरान दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई। महिला अपने दोनों बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रही थी। उसी क्रम में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। पड़ोसी के द्वारा अशोक सहनी के फूस के घर के ऊपर बिजली का तार ले जाया गया है। पीड़ित परिवार के द्वारा बार-बार उसे मना किया गया, लेकिन उसने नहीं हटाया। उसी तार में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से घर में आग लग गयी। यह परिवार बिलकुल गरीब है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed