मुंगेर में पोखर में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत; गोताखोरों ने निकाला शव, मचा कोहराम
मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में पोखर में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान सभी गहरे पानी में चले गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद पहले सभी बच्चों का शव निकाले गए। परिजनों ने बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। गांव के चार बच्चे की डूबने से मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों बच्चों की पहचान आकाश कुमार, शिवम कुमार, अर्णव कुमार, दिलखुश के रूप में हुई है। सभी की उम्र 10 से 13 साल के बीच की है। चारों बच्चे लाल दरवाजा इलाके के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त थे। 11 साल का आकाश तीन बहनों में अकेला भाई था। स्थानीय रवि कुमार ने बताया कि सभी बच्चे लाल दरवाजा यादव टोला के ही रहने वाले हैं। सभी शाम चार बजे नहाने के लिए लाल दरवाजा गंगा घाट किनारे बने तालाब में गए थे। काफी देर बाद घर नहीं लौटे तो सभी परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लोगों ने तालाब किनारे जाकर देखा कि चार बच्चे के कपड़े पोखर के पास पड़े थे, लेकिन बच्चे नहीं थे। स्थानीय लोगों ने पहले इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सभी बच्चों की पोखर में तलाशी शुरू हो गई। काफी मशक्क्त के बाद पहले पोखर से तीन बच्चों के शव निकाले गए। तीनों के परिजनों ने बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कुछ घंटे बाद चौथे बच्चे का भी शव निकाल लिया गया। कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने कहा कि स्थानीय लोगों के जरिए बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों के शव पोखर से निकाले जा चुके हैं। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं।