November 22, 2024

बक्सर में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, हाईटेंशन तार के चपेट में आने से हुआ हादसा

बक्सर। बिहार के बक्सर में करंट लगने से शख्स की मौत हो गई है। मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव के बधार का है। जहां खेत घूमने जा रहे युवा किसान के शरीर पर हाइटेंशन की तार टूटकर गिर गया। जिससे 25 वर्षीय किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग जर्जर तार को ठीक नहीं करा रहा है। जिसके कारण आये दिन जान माल का नुकसान हो रहा है। सरकार निजी हाथों में बिजली को देकर केवल मनमाने पैसे वसूल करा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, 25 बर्षीय किसान अक्षय कुमार उर्फ मकु राम खेतों में लगी फसल को देखने के लिए गांव के ही बधार में जा रहा था। इस दौरान वह गांव से बाहर पानी टंकी के पास बनी पुलिया पर बैठकर आराम करने लगा तभी पुलिया के पास से ही गुजर रहा जर्जर हाइटेंशन तार टूट कर अचानक उसके शरीर पर गिर पड़ा। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी जिसके बाद बिजली का संचालन बंद किया गया। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

वही इस घटना की सूचना मिलते ही हेठुआ के मुखिया ललन रजक, बसपा नेता सरोज साधु, वंश नारायण राम, संतोष चौहान एवं ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही का यह परिणाम है कि आज एक किसान की जान चली गई। निजी हाथों में बिजली कंपनी को देकर सरकार केवल बिजली का बिल वसूलने में लगी हुई है। जबकि जर्जर तारों को कई वर्षों से नहीं ठीक किया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed